बाणगंगा में मारपीट, चार घायल बाणगंगा थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में भी कल दो पक्षों का विवाद हो गया। इस दौरान हुई मारपीट मेें चार लोग घायल हो गए। मालती पति संजय (40), शुभम (22), नीलम (23) और यश (18) को घायल हालत में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है। कल घर के पास ही उनका विवाद हो गया था। पुलिस अब घायलों के बयान लेकर मामले में कार्रवाई कर रही है।