जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि तिरुमाला टाउनशिप के पास मैदान में एक लाश पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की तो मृतक की शिनाख्त अजय शर्मा के तौर पर हुई। अजय के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं आशंका है कि किसी धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई है। मृतक एक टेली कंपनी में काम करता था। घटनास्थल के पास ही उसकी एक्टिवा भी मिली है। जांच में पता चला है कि बीते साल नवंबर के महीने में ही अजय की शादी हुई थी। उसकी पत्नी अभी गोरखपुर में अपने मायके में हैं। अजय के पिता बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर हैं जो कि पंजाब में भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात हैं। अजय इंदौर में अपनी बहन के साथ रहता था उसकी मां का कोराना काल में निधन हो चुका है।
मध्यप्रदेश पुलिस की सबसे शर्मनाक तस्वीर, थाने में पत्रकारों के कपड़े उतरवाए
पत्नी-पिता को दी सूचना
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद अजय के पिता व पत्नी को सूचना दे दी है। अजय घर से कब निकला और क्या उसकी किसी से दुश्मनी थी या किसी तरह का विवाद चल रहा था इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। मृतक के मोबाइल की जांच भी की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।