इंदौरPublished: Oct 27, 2022 11:18:21 am
deepak deewan
आर ई 2 सड़क भूरी टेकरी से आरटीओ तक जाएगी, रहवासियों ने महापौर से की शिकायत, रसूखदारों को फायदा पहुंचाने मास्टर प्लान बदला, गरीबों के मकान टूटेंगे
मूसाखेड़ी. नगर निगम द्वारा आर ई.2 रोड का निर्माण किया जाना है जिसमें 650 से ज्यादा परिवार प्रभावित हो रहे हैं। यह रोड भूरी टेकरी से आरटीओ तक बनाया जा रहा है। बस्ती वालों का कहना है कि यदि रोड निकलता है तो लगभग 650 मकानों को तोड़ दिया जाएगा। यह भी आरोप है कि रसूखदार लोगों के मकान-जमीन बचाने के लिए प्लान बदला जा रहा हैै. रहवासियों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें सारी वस्तुस्थिति बताई।