सरकार के पांच विभागों में सहायक यंत्री सिविल और विद्युत यांत्रिकी तथा उपयंत्री सिविल और विद्युत यांत्रिकी के पदों पर होनी है। इसके लिए पीएससी के द्वारा मई में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वही इन भर्तियों के समन्वय की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौपी गई है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के जरिए सहायक यंत्रियों के पदों पर भर्ती होनी है उनमें पीडब्लूडी के लिए 45 सिविल और 28 विद्युत यांत्रकी, मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी में सिविल के 13 पदों, जल संसाधन विभाग के लिए सिविल के 180 और विद्युत यांत्रिकी के 7, लोक स्वास्थ्य यांत्रकी विभाग (PHE) के लिए सिविल के 33 और विद्युत यांत्रिकी के 5, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के लिए सिविल के 65 और विद्युत यांत्रिकी के 22, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सिविल के 139 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इसमें से 487 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है। इसमें सहायक यंत्री सिविल के 446, सहायक यंत्री विद्युत यांत्रकी के 37 और सहायक यंत्री यांत्रिकी के 5 पदों जो कुल 487 पदों पर भर्ती होनी है। पीएससी की परीक्षा 22 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में केंद्र बनाए गए हैं।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा प्रदेश सरकार के पांच विभागों में सहायक यंत्रियों के 1955 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 373, मध्यप्रदेश जल निगम में 71, नगरीय विकास एवं आवास विभाग में 161, लोक निर्माण विभाग में 52, जलसंसाधन विभाग में 746, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 552 पदों पर भर्ती होनी है। पीईबी कुल 1955 पदों पर भर्तियां करेगा। परीक्षाएं संयुक्त चयन प्रणाली के द्वारा आयोजित की जाएगी।