scriptरवा-मैदा के साथ आटा सस्ता | Business | Patrika News

रवा-मैदा के साथ आटा सस्ता

locationइंदौरPublished: Feb 13, 2020 12:34:22 pm

Submitted by:

Anil Phanse

महाशिवरात्रि से पहले बढ़ी खरीदी

रवा-मैदा के साथ आटा सस्ता

रवा-मैदा के साथ आटा सस्ता

इंदौर। मांग कमी के असर से रवा, मैदा के साथ गेहूं के आटे के भाव में रुपए से सवा रुपए किलो तक कम हो गए हैं। आगामी महीनों में नई आवकों के दवाब को देखते हुए भाव में ओर भी कमी की संभावना है। महाशिवरात्रि के पहले हर साल महंगा होने वाला रवा-मैदा इस बार लोकल के साथ दिसावरी खरीदी घटे होने से सस्ता बिक रहा है। कारोबारी सूत्रों के अनुसार मार्च से नए गेहूं की आवकें बढ़ जाएगी ऐसे में फ्लोअर मिलों पर दवाब रहेगा वह स्टॉक खाली करें। इसके लिए भाव घटाकर लिवाली बढ़ सकती है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सरकार ने 60 लाख टन गेहूं के लिए टैंडर जारी किए थे जिसमें से मात्र 5.68 हजार टन गेहूं ही बिका था और वह भी 2125 से 2140 े स्तर पर। इसके बाद से ही बाजार में मंदडि़ए सक्रिय होने लगे थे। इसी का नतीजा रहा कि सप्ताह भर के अन्दर रवा-, मैदा के साथ गेहूं के पिसे आटे के दाम नीचे आए। खुलते बाजार में रवा 27 से 28, मैदा 25 से 26, आटा 24 से 25, तंदूरी आटा27 से 28 एवं चना बेसन 55 से 56 रुपए प्रति किलो बिका।
 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो