script

एयरपोर्ट पर 23 नकद लाख समेत पकड़ाया कारोबारी, फिर सामने आई इतनी अघोषित आय

locationइंदौरPublished: Apr 01, 2019 08:48:44 am

एयरपोर्ट पर 23 नकद लाख समेत पकड़ाया कारोबारी, फिर सामने आई इतनी अघोषित आय

rupees

एयरपोर्ट पर 23 नकद लाख समेत पकड़ाया कारोबारी, फिर सामने आई इतनी अघोषित आय

इंदौर. आयकर विभाग ने शनिवार शाम एग्रो इंडस्ट्री संचालक को एयरपोर्ट से 23 लाख रुपए नकदी के साथ पकड़ा। वह स्त्रोत की जानकारी नहीं दे पाया। समूह की सभी कंपनियों के रिकॉर्ड की जांच में रविवार दोपहर तक 51 लाख रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयकर विभाग 50 हजार से ज्यादा राशि लेकर सफर करने वालों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। विभाग ने चेन्नई से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर त्र्यंबकेश्वर एग्रो इंडस्ट्री संचालक विकास गुप्ता को निगरानी में लिया। चेन्नई से भुवनेश्वर होते हुए वह जैसे ही इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा टीम ने धरदबोचा।
दस्तावेज में गड़बड़ी

विभाग की टीम ने त्र्यंबकेश्वर एग्रो इंडस्ट्री के ऑफिस, फैक्ट्री सहित समूह से जुड़ी राधा इंटरप्राइजेस, सफल इंडस्ट्री व अन्य इंडस्ट्री पर सर्वे की कार्रवाई की। यहां दस्तावेजों में गड़बड़ी की जानकारी मिली। नकदी सहति 51 लाख रुपए की अघोषित आय उजागर हुई।
– चेन्नई से मिली सूचना पर इंदौर एयरपोर्ट पर खाद कारोबारी विकास गुप्ता की जांच में 23 लाख रुपए मिले। फैक्ट्री व ऑफिस की जांच में 51 लाख रुपए की अघोषित आय सामने आई है।
सत्यपाल मीना, सहायक आयुक्त, इन्वेस्टिगेशन विंग, आयकर विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो