scriptCan't get my bike out, break the house... | मेरी बाइक नहीं निकल पा रही, मकान तोड़... | Patrika News

मेरी बाइक नहीं निकल पा रही, मकान तोड़...

locationइंदौरPublished: Jan 17, 2023 11:17:31 am

Submitted by:

Manish Yadav

बेटमा में पड़ोसी से की मारपीट

Crime news
Crime news
इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके पड़ोसी ने पीट दिया। आरोपी बाइक लेकर आया। उसके लिए जब रास्ता छोटा पडऩे लगा तो पड़ोसी से बोला कि अपने घर की दीवार तोड़, उसके इनकार करने पर उसे पीट दिया।
दिनेश पिता किशन राठौर (40) निवासी बेटमा की शिकायत पर दाराङ्क्षसह के खिलाफ केस दर्ज किया है। दिनेश ने पुलिस को बताया कि आरोपी का मकान उनके घर के पास में है। उनके मकान के बीच से रास्ता संकरा है। आरोपी की बाइक वहां से नहीं निकल पाती है। कल आरोपी उनके पास में आया और रास्ते को लेकर विवाद करने लगा। उसका कहना था कि बाइक के लिए रास्ता चाहिए, इसलिए वह अपने घर की दीवार तोड़ कर पीछे से बनाए, जिससे रास्ता चौड़ा हो सके और वह अपनी गाड़ी निकाल सके। उसने ऐसा करने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर उनके बीच में विवाद हो गया और आरोपी ने दिनेश के साथ में मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
पतंगबाजी में झगड़े पड़ोसी
पतंगबाजी को लेकर कल महू में दो पक्षों के बीच में विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे को पीट दिया। निवृत्तिनाथ पंवार पिता कृष्णनाथ (41) निवासी महूगांव की शिकायत पर राजेश यादव, दीपक और सावली बाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने पतंग उड़ाने से मना करने की बात को लेकर फरियादी के साथ विवाद किया मारपीट कर जान से मारने की धौंस दी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.