script

बड़ा हादसा : 100 की रफ्तार में दौड़ाई कार, साइकिल, बाइक और राहगीरों को रौंदते हुए खंभे में घुसी

locationइंदौरPublished: Feb 01, 2020 11:20:31 am

लसूडिय़ा इलाके में दहशत : एयर बैलून खुलने से बचा कार सवार
 

बड़ा हादसा : 100 की रफ्तार में दौड़ाई कार, साइकिल, बाइक और राहगीरों को रौंदता हुए खंभे में घुसी

बड़ा हादसा : 100 की रफ्तार में दौड़ाई कार, साइकिल, बाइक और राहगीरों को रौंदता हुए खंभे में घुसी

इंदौर. लसूडिय़ा इलाके में 100 की रफ्तार में कार दौड़ा चालक ने राह चलते कई लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद भी कार सवार उसे दौड़ाता रहा। बिजली के पोल से टकराने के बाद भी कार रुकी नहीं और मकान के बाहर लगी लोहे की सीढ़ी व दीवार में जा घुसी।
बड़ा हादसा : 100 की रफ्तार में दौड़ाई कार, साइकिल, बाइक और राहगीरों को रौंदता हुए खंभे में घुसी
लसूडिय़ा इलाके में शुक्रवार रात रफ्तार की दहशत का नजारा दिखा। निरंजनपुर के पास खालसा चौक में रात 9.15 बजे देवास नाका चौराहे से करीब १०० किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आ रही कार ने राह चलते साइकिल, बाइक व पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मारी। पांच लोगों को गंभीर चोट आई, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। कुछ अन्य लोगों को मामूली चोट आई। एक घर के बाहर लगी लोहे की सीढ़ी व दीवार से टकरा कर कार रुकी। कार के एयर बैलून खुलने से कार सवार युवक बच गया। घटना के बाद मौके पर जमा भीड़ ने कार चला रहे युवक को पकड़ लिया। कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी। जानकारी मिलने पर डायल 100 वहां पहुंची और कार चालक को थाने ले गई। टीआइ लसूडिय़ा संतोष दूधी ने बताया, युवक से पूछताछ की जा रही है। घायलों के बयान लेने टीम गई है, उसके बाद कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
बड़ा हादसा : 100 की रफ्तार में दौड़ाई कार, साइकिल, बाइक और राहगीरों को रौंदता हुए खंभे में घुसी
समझ पाते तब तक कई को मार दी टक्कर

खालसा चौक में अपनी दुकान के बाहर खड़ा था, तभी तेज रफ्तार कार ने सबसे पहले साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद राह चलते दो-तीन लोगों को टक्करमार दी। एक बाइक पर जा रहे महिला, पुरुष व बच्चा भी टक्कर के बाद गाड़ी से गिर गए। लोगों ने उन्हें उठाया। इसके बाद कार ने दो बाइक सवार को टक्कर मारी, जिन पर पांच युवक सवार थे। दो के तो पैर ही फ्रेक्चर हो गए। तीन घायलों को लाइफ केयर अस्पताल व दो को एमवाय अस्पताल 108 एंबुलेंस से भेजा। टक्कर मारने के बाद कार एक बिजली के पोल से टकराई, जिससे खंबा टेड़ा हो गया। इसके बाद भी कार नहीं रुकी व पीछे स्थित किशोर चौधरी के घर के बाहर लगी लोहे की सीढ़ी को टक्कर मारते हुए घर की दीवार में जा घुसी। सब कुछ इतना तेजी से हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं पाया। कार की तेज रफ्तार के चलते वहां मौजूद लोग खुद को बचाने में लगे रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो