आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने पर केस, सोशल मीडिया इस तरह के मैसेज नहीं रोके तो ग्रुप एडिमन-सदस्य पर होगा केस
सोशल मीडिया के मैसेज की निगरानी
इंदौर
Published: April 20, 2022 09:45:08 pm
इंदौर. खरगोन तनाव के बाद पुलिस सोशल मीडिया के ग्रुपों पर चल रहे संदेशों की कड़ी निगरानी कर रही है। विशेष टीम को इसके लिए तैनात किया है। बाणगंगा पुलिस ने इस तरह के संदेश पर एक केस भी दर्ज किया है। कुछ लोगों पर रासुका लगाने की भी तैयारी है।
बाणगंगा पुलिस ने जिस आरोपी पर केस दर्ज किया वह सेंट्रल कोतवाली थाने पर हुए हंगामे में आरोपी रहा है। आरोपी का जिलाबदर प्रस्ताव भेजा गया था। इसकी फाइल पुलिस कमिश्नर कोर्ट में आ गई है और इसकी प्रक्रिया तेज हो गई है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया के संदेशों पर पुलिस की विशेष सेल की नजर है। हर मैसेज को देखा जा रहा है और जो लोग आपत्तिजनक मैसेज चलाएंगे उन पर कार्रवाई होगी। ग्रुप एडमिन को रोकना होगा और ऐसे मैसेज चले तो एडमिन के साथ सदस्य पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित कर लिया है और जल्द ही रासुका लगाने की तैयारी में भी है। एक संगठन के पदाधिकारियों पर पुलिस की नजर है। इंदौर के साथ ही अन्य जिलों ने भी संगठन की गतिविधियों के बारे में सरकार को अनुशंसा की है और जल्द ही प्रतिबंध लग सकता है।
इंटेलीजेंस विंग के पास है विशेष साफ्टवेयर
पुलिस की इंटेलीजेंस विंग सोशल मीडिया की निगरानी की जिम्मेदारी निभा रही है। कुछ ग्रुप पर आर्थिक सहायता इकट्ठा करने की भी कोशिश हो रही है जिस पर पुलिस जल्द कार्रवाई करने की तैयारी में है। कुछ ग्रुप लगातार सर्विलेंस पर है।

आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने पर केस, सोशल मीडिया इस तरह के मैसेज नहीं रोके तो ग्रुप एडिमन-सदस्य पर होगा केस
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
