scriptCaste certificates being issued indiscriminately | सवालों के घेरे में...धड़ल्ले से जारी हो रहे जाति प्रमाण पत्र | Patrika News

सवालों के घेरे में...धड़ल्ले से जारी हो रहे जाति प्रमाण पत्र

locationइंदौरPublished: May 26, 2023 11:11:37 am

Submitted by:

Mohit Panchal

आबादी का गणित बता रहा कुछ तो गड़बड़ है...

सवालों के घेरे में...धड़ल्ले से जारी हो रहे जाति प्रमाण पत्र
सवालों के घेरे में...धड़ल्ले से जारी हो रहे जाति प्रमाण पत्र
इंदौर। जाति प्रमाण पत्रों को जारी करने की मुहिम चलाई जा रही है। शासन की मंशा है कि किसी को सरकारी दफ्तर के चक्कर ना लगाना पड़े। दबाव में अफसर भी थोकबंद प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं लेकिन उनकी वैधता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.