मैनेजर युवती ने कैफे को लगाया इलेक्ट्रॉनिक लॉक, अंदर युवा हुक्का गुड़गुड़ाते मिले
इंदौरPublished: Aug 08, 2023 01:34:36 pm
पुलिस ने लात मारकर तोड़े दरवाजे, मैनेजर, वेटर सहित दो पकड़ाए


मैनेजर युवती ने कैफे को लगाया इलेक्ट्रॉनिक लॉक, अंदर युवा हुक्का गुड़गुड़ाते मिले
पुलिस ने लात मारकर तोड़े दरवाजे, मैनेजर, वेटर सहित दो पकड़ाए
इंदौर. विजय नगर थाना क्षेत्र में देर रात नियमों के खिलाफ चल रहे कैफे पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पकड़ाने के डर से कैफे मैनेजर ने अंदर से दरवाजों के इलेक्ट्रॉनिक लॉक बंद कर दिए। करीब ढाई घंटे मशक्कत के बाद टीम अंदर पहुंची तो युवा हुक्का गुड़गुड़ाते मिले। तलाशी में टीम को बड़ी मात्रा में हुक्का, फ्लेवर, तंबाकू उत्पाद, बीयर मिली।