सावधान: शराब पीकर ड्राइविंग तो एक साल तक नहीं चला सकेंगे वाहन
इंदौरPublished: Oct 12, 2023 05:29:43 pm
शराब के नशे में बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस का अच्छा कदम


सावधान: शराब पीकर ड्राइविंग तो एक साल तक नहीं चला सकेंगे वाहन
इंदौर. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने अच्छा फैसला लिया है। अब शराब पीकर ड्राइविंग करते पकड़ाने पर चालानी कार्रवाई तो होगी। साथ ही उन्हें एक साल के लिए वाहन चलाने के लिए बैन कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था बुधवार से लागू हो गई है।पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने और पब से निकलकर विवाद करने वालों के खिलाफ कड़े प्रावधान किए हैं। अब रात में पब से निकलकर विवाद करने वालों और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती की जाएगी। नशे में वाहन चलाने वालों को बतौर सजा 1 साल के लिए वाहन चलाने से वंचित रखा जाएगा। देउस्कर के मुताबिक, पब में हुए विवाद रोड तक पहुंच रहे हैं। इस तरह के मामलों में नो बार जोन के तहत कार्रवाई करेंगे। यानी नशेड़ी को शहर के किसी पब में प्रवेश नहीं मिलेगा। केस दर्ज के बाद आरोपी की फोटो, मोबाइल नंबर, आइडी कार्ड की जानकारी सभी पबों में दर्ज हो जाएगी। पब संचालक सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे लोग पब में प्रवेश न करें। यदि ऐसे आरोपी पब में आते हैं और विवाद करते हैं तो विवाद करने वाले के साथ पब संचालक के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो, अगस्त में कनाडि़या थाना क्षेत्र में दुल्हे दीपक सौंधिया निवासी शांति नगर और चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार रोड पर इंजीनियर अतुल जैन निवासी द्वारकापुरी की नशेडि़यों ने हत्या कर दी थी।