रविवार को एरोड्रम क्षेत्र के सोमानी नगर के गली में दो बदमाश पैदल जा रही 60 वर्षीय महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग निकले। इलाके में एक सप्ताह में चेन स्नेचिंग की यह दूसरी घटना है। एरोड्रम एसआइ पल्लवी चौहान के मुताबिक घटना सुशीला (60) पति बाबूलाल दलाल निवासी अशोक नगर के साथ शनिवार शाम करीब 6 बजे हुई। महिला पैदल जा रही थी, उस दौरान सामने से बाइक पर आए बदमाशों ने झपटा मारकर सोने का मंगलसूत्र खींच लिया। सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत कैद हुई है। इसके पहले 60 फीट रोड पर चेन स्नेचिंग हुई थी, जिसमें महिला घायल हो गई थी।

पश्चिमी इंदौर में पांचवीं घटना पश्चिम इलाके में पांच दिन में यह पांचवीं वारदात है। बदमाश अन्नपूर्णा, राजेंद्रनगर व द्वारकापुरी में वारदात कर चुके हैं। एएसपी राजीवसिंह भदौरिया के मुताबिक फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नजर हटी कि ज्वेलरी की पूरी ट्रे ही कर दी 'गायबÓ दूसरी ओर खजराना थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप से बदमाशों की गैंग ने जेवरात की पूरी ट्रे ही चुरा ली। टीआइ दिनेश वर्मा ने बताया, फरियादी वीरेंद्र सिंह चौहान की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। शनिवार को फरियादी की कनाडिय़ा रोड, बंगाली चौराहा स्थित ज्वेलरी शॉप पर तीन महिला और एक पुरुष बड़ी चालाकी से जेवरात चोरी कर चले गए। संचालक को बातों में उलझाकर आरोपियों ने काउंटर पर रखी जेवरात की ट्रे उड़ा दी। ट्रे में करीब तीन तोला वजनी जेवर था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।