सीबीएसइ स्कूलों में पहले जैसी चहल-पहल देखी गई। क्लासरूम से लेकर बस और खेल का मैदान हर जगह छोटे-बड़े बच्चों की चहलकदमी रही। बच्चे पूरे उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे जहां ऑफलाइन पढ़ाई के साथ ही मैदान में खेल गतिविधियां भी हुई। शहर के 160 स्कूलों में 1 लाख बच्चे हैं। बच्चों के लिए स्कूलों ने बस की सुविधा भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि फरवरी से स्कूल खुल गए थे। एमपी बोर्ड के स्कूल तो पहले दिन से ही संचालित होने लगे थे, लेकिन सीबीएसई स्कूल नहीं खुल सके थे शुरूआती दिनों में कक्षा 9 से 12 तक छात्रों के बाद अब पहली से 8वीं के बच्चों के लिए भी स्कूल खुले है।
परीक्षाओं का भी दौर शुरू हुआ
स्कूल खुलने के साथ ही ऑफलाइन परीक्षाएं भी शुरू होने लगी है। कुछ स्कूलों ने सोमवार से वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया। सहोदय ग्रुप के चेयरमेन यूके झा ने बताया कि बच्चों और अभिभावकों में स्कूल खुलने का उत्साह है। अधिकांश स्कूल मार्च के पहले सप्ताह से परीक्षाएं शुरू करने वाले हैं। कुछ स्कूल फरवरी के अंत में भी परीक्षाएं शुरू करेंगे।वहीं 10वीं-12वीं के टर्म 2 की परीक्षाएं भी अप्रैल में होने वाली है। परीक्षाओं को लेकर स्कूलों में तैयारियां चल रही है।
स्कूल खुलने के साथ ही ऑफलाइन परीक्षाएं भी शुरू होने लगी है। कुछ स्कूलों ने सोमवार से वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया। सहोदय ग्रुप के चेयरमेन यूके झा ने बताया कि बच्चों और अभिभावकों में स्कूल खुलने का उत्साह है। अधिकांश स्कूल मार्च के पहले सप्ताह से परीक्षाएं शुरू करने वाले हैं। कुछ स्कूल फरवरी के अंत में भी परीक्षाएं शुरू करेंगे।वहीं 10वीं-12वीं के टर्म 2 की परीक्षाएं भी अप्रैल में होने वाली है। परीक्षाओं को लेकर स्कूलों में तैयारियां चल रही है।