इंदौर

विधानसभा दो के इन 14 पार्षदों के मामले में अब सरकार को होगी शिकायत

चौकसे ने हाई कोर्ट से वापस ली याचिका

इंदौरJul 12, 2019 / 02:34 pm

रीना शर्मा

विधानसभा दो के इन 14 पार्षदों के मामले में अब सरकार को होगी शिकायत

इंदौर. विधानसभा दो के 14 पार्षदों की पार्षदी शून्य करने से जुड़े प्रकरण की शिकायत अब राज्य सरकार को की जाएगी। नगर निगम परिषद की बैठकों में लगातार 6 माह गायब रहने पर कानूनन पार्षदी शून्य करने का मामला करीब डेढ़ साल से हाई कोर्ट में विचाराधीन है। संभागायुक्त को ऐसे प्रकरण सुनने के अधिकार क्षेत्र को लेकर चल रही खींचतान के बीच शिकायतकर्ता पूर्व पार्षद चिंटू चौकसे ने गुरुवार को जस्टिस विवेक रूसिया की एकल पीठ में दायर याचिका वापस ले ली।

उनके वकील ने कहा, यदि संभागायुक्त को प्रकरण की सुनवाई का अधिकार नहीं है तो हम राज्य सरकार के समक्ष शिकायत करेंगे। कोर्ट की सहमति के बाद हाई कोर्ट में इस मुद्दे को लेकर दायर सभी 14 पार्षदों की याचिकाएं भी निराकृत हो गई हैं।

इनकी पार्षदी है निशाने पर

पार्षद चंदू शिंदे, मुन्नालाल यादव, राजेंद्र राठौर, सुनीता मिश्रा, महेंद्र चौधरी, शकुंतला गुर्जर, राजकपूर सुनहरे, प्रिया यादव, सुधा चौधरी, सुधीर कोल्हे, पूजा पाटीदार, तमन्ना कैरो, सूरज चौहान, छाया देशमुख।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.