scriptCheap AC buses will run from Indore to Banaras and Ayodhya | Banaras इंदौर से सीधे बनारस पहुंचाएंगी ये सस्ती एसी बसें | Patrika News

Banaras इंदौर से सीधे बनारस पहुंचाएंगी ये सस्ती एसी बसें

locationइंदौरPublished: Jul 22, 2023 01:35:10 pm

Submitted by:

deepak deewan

Banaras एमपी से बनारस यानि काशी की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी। इसके साथ ही अयोध्या का सफर भी सुविधाजनक होगा।

vrns.png
बनारस यानि काशी की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी
Banaras एमपी से बनारस यानि काशी की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी। इसके साथ ही अयोध्या का सफर भी सुविधाजनक होगा। इसके लिए अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस यानि एआइसीटीएसएल जल्द ही एसी बसें शुरू करने की तैयारी में है। इन बसों का किराया भी अन्य की तुलना में कुछ सस्ता होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.