Banaras इंदौर से सीधे बनारस पहुंचाएंगी ये सस्ती एसी बसें
इंदौरPublished: Jul 22, 2023 01:35:10 pm
Banaras एमपी से बनारस यानि काशी की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी। इसके साथ ही अयोध्या का सफर भी सुविधाजनक होगा।


बनारस यानि काशी की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी
Banaras एमपी से बनारस यानि काशी की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी। इसके साथ ही अयोध्या का सफर भी सुविधाजनक होगा। इसके लिए अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस यानि एआइसीटीएसएल जल्द ही एसी बसें शुरू करने की तैयारी में है। इन बसों का किराया भी अन्य की तुलना में कुछ सस्ता होगा।