सिद्धार्थ मिश्र पिता राज नारायण निवासी बस्ती, उत्तर प्रदेश की शिकायत पर शलभ नामदेव निवासी आलोक नगर इंदौर के खिलाफ केस दर्ज किया है। टीआई जेपी जमरे ने बताया कि आरोपी ने यूपी के व्यापारी से संपर्क किया। इसके बाद उसने हरकत पान मसाला बेचने के लिए उनके साथ तथा अजय कुमार पांडे के साथ एग्रीमेंट किया। इसके बाद आरोपी ने इसके बदले में करीब पांच लाख रुपए जमा करा लिए थे। आरोपी ने जब कंपनी खोली थी तब यह वादा किया था कि कंपनी ही पान मसाला की मार्केटिंग करेगी। कंपनी की ही विज्ञापन करने की जिम्मेदारी भी रहेगी। यहां तक कि कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन भी वही देगा। आरोपी ने जो पान मसाला उन्हें दिया वह भी खराब निकाला। इसके बाद कंपनी ने न तो कोई मार्केटिंग की और न ही विज्ञापन दिए। आरोपी ने कोई दूसरा वादा भी पूरा नहीं किया।
इसलिए ठगाए लोगों ने आरोपी से कंपनी छोडऩे के लिए बोला। कंपनी के लिए जो खर्चा हुआ था वह भी वापस करने का बोला। आरोपी ने इसके लिए भी मना कर दिया। एग्रीमेंट कररने के बाद आरोपी के खाते में जमा कराए गए रुपए भी देने से मना कर दिया। इस तरह एक अन्य व्यापारी के साथ में भी आरोपी ने ठगी की है। टीआई जमरे के अनुसार आरोपी के कुछ और लोगों के साथ ठगी किए जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल दो फरियादी सामने आए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है।