इंदौर

अभा शतरंज स्पर्धा का आगाज

पहले दिन स्थानीय खिलाडिय़ों का दबदबा

इंदौरNov 03, 2019 / 12:04 pm

Anil Phanse

इंदौर। ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन द्वारा अखिल भारतीय फिडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा का आगाज एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में हो गया है। इस स्पर्धा में 11 राज्यों के रिकार्ड 300 से ज्यादा खिलाडिय़ों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। पहले चक्रमें इंदौर के अजय विरवानी ने अमित नायक को, दर्श कंसल ने कानव अग्रवाल को, हितेश जरिया ने किर्ती बिरला को पराजित कर 1 अंको के साथ अपना खाता खोला। शहर के अन्य जूनियर व सिनियर खिलाडी भी पहले चक्र में विजयी रहे। साथ ही वरीयता प्राप्त खिलाडीयों ने भी अपनी ख्याती अनुरूप उम्दा प्रदर्शन करते हुए विजय आगाज किया है। अन्य मुकाबलों में आरएस गुप्ता ने भव्या हसिजा को, विनोद कुमार शर्मा ने सिद्धांत को, सुखपाल सिंह ने सिकंदर मंसूरी को, यश ने अमर गोयल को, मुकेश मंडलोई ने अंकित को, कुणाल ओमप्रकाश ने अंशुल अग्रवाल को, ब्रजेश कुमार उपाध्याय ने श्रीराम बजाज को, आस्था कुशवाह ने ईशांत पनवार को, कुणाल व्यास ने प्रेम भोला को, रियान अग्रवाल ने प्रिंस गुप्ता को पराजित किया। कई मुकाबले रोचक संघर्ष के बाद बराबरी पर समाप्त हुए। इसके पूर्व स्पर्धा को शुभारंभ शतरंज की चाल चलकर डॉ. अजित कुमार सिंह कासलीवाल, एमरल्ड के संचालक मुक्तेश सिंह व डा. अनुपमा जैन के आतिथ्य में किया गया।

Home / Indore / अभा शतरंज स्पर्धा का आगाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.