धक्का लगने से गिरे दंपती, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने काफिला रोककर दे दिए एक लाख रुपए, VIDEO
इंदौरPublished: Jul 11, 2023 07:38:45 pm
Ladli Behna Yojna : लाड़ली बहना सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिखाई दरियादिली


धक्का लगने से गिरे दंपती, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने काफिला रोककर दे दिए एक लाख रुपए, VIDEO
इंदौर. लाड़ली बहना सम्मेलन के बाद जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रवाना हुआ तो धक्का-मुक्की में दिव्यांग दंपती गिर गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान की नजर पड़ी तो काफिला रुकवाया और दंपती की व्यथा सुनकर एक लाख रुपए देने की घोषणा की। घटनाक्रम रूस्तम का बगीचा में रहने वाले प्रकाश रसीले व पत्नी पुष्पा के साथ हुआ। वे सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजङ्क्षसह चौहान से मिलने पहुंचे थे।