मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने की एक और बड़ी घोषणा...देखें और तुरंत भरें फॉर्म
इंदौरPublished: Jul 11, 2023 06:14:10 pm
मप्र के इतिहास में 10 तारीख का दिन अमर हो गया है।


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने की एक और बड़ी घोषणा...देखें और तुरंत भरें फॉर्म
इंदौर. लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने का एक और मौका मिला है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने योजना की दूसरी किस्त जारी करने के दौरान घोषणा की कि 25 जुलाई से फॉर्म फिर भरे जाएंगे। इसमें 21 से 22 साल की विवाहिता भी आवेदन कर सकती हैं। उन्हें पात्र माना जाएगा। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में बहनें आवेदन नहीं कर पाई थीं। उनकी नाराजगी का फीडबैक संगठन ने सरकार तक पहुंचाया था। अभी प्रदेश में 1.25 करोड़ लाड़ली बहना हैं। सोमवार को सुपर काॅरिडोर पर लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने एक-एक हजार की दूसरी किस्त जारी की। उन्होंने कहा कि मप्र के इतिहास में 10 तारीख का दिन अमर हो गया है। ये नया जमाना लाने की शुरुआत का दिन है। इस दिन हर महीने बहनों के खाते में पैसे आएंगे। अभी एक हजार है, जिसे हम तीन हजार तक लेकर जाएंगे। ये केवल पैसा नहीं है, बहनों तुम्हारा सम्मान, आत्म विश्वास है। मेरी कोशिश है कि हर माह बहनों की आमदनी दस हजार रुपए तक जाए। मैं पांच साल में ऐसा करूंगा। गांव व शहर में स्वयं सहायता समूह बनाकर धीरे-धीरे आमदनी बढ़ाऊंगा। हम मजबूर नहीं, मजबूत बनेंगे। हम अलग-अलग तरह के काम करेंगे। इसके लिए बैंक से भी पैसा मिलेगा, जिसकी गारंटी मैं लूंगा। केवल दो प्रतिशत ब्याज पर पैसा मिलेगा, बाकी का ब्याज तुम्हारा भाई चुकाएगा।