बोन मैरो नए ब्लड सेल्स का निर्माण ही नहीं कर पाता- अप्लास्टिक एनीमिया बोन मैरो में होने वाली बेहद गंभीर बीमारी है। इसमें बोन मैरो नए ब्लड सेल्स का निर्माण ही नहीं कर पाता। इसे मायेलोडिस्प्लास्टिक सिंड्रोम भी कहा जाता है। अब अप्लास्टिक एनीमिया के मरीजों को होम्योपैथिक दवाइयां दी जा रहीं हैं जिससे कम समय में सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। बिहार के इस बच्चे को भी होम्योपैथी से ठीक किया गया है।
बिहार के मौलाबाग भोजपुर निवासी नीरज कुमार के बेटे शिवांश सिंह को अप्लास्टिक एनीमिया हो गया था। नीरज कुमार ने बताया कि पहले स्थानीय स्तर पर उपचार कराया और बाद में हमने दिल्ली तक कई डाक्टरों से इलाज करवाया लेकिन समस्या दूर नहीं हुई। इसके बाद मुझे किसी ने इंदौर के होम्योपैथी स्पेशलिस्ट के बारे में जानकारी दी तो हमने उनसे संपर्क किया। डा. ने बच्चे का वर्चुअल इलाज शुरू किया और दवाइयां दी। इस बीच कई बार जांच करवाई गईं और जांच की रिपोर्ट के आधार पर दवा की मात्रा कम-ज्यादा की गई। इससे बच्चा स्वस्थ हो गया। मरीज बच्चे के पिता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को होम्योपैथी से बच्चे को नया जीवन देने की इस उपलब्धि की जानकारी देने के लिए पत्र लिखा है।