इंदौर

Childrens Day 2017 SMS in Hindi – बाल दिवस के हिंदी एसएमएस

दुनिया भर में चिल्ड्रेन डे 20 नवंबर को मनाया जाता है परंतु भारत में इसे 14 नवंबर को सेलिब्रेट करते हैं।

इंदौरNov 13, 2017 / 03:29 pm

अर्जुन रिछारिया

Childrens Day 2017 Game like Kaun Banega Karodpati 2017

इंदौर. बचपन को सेलिब्रेट करने के लिए बाल दिवस मनाया जाता है। १४ नवंबर को हर साल पूरे भारत में बाल दिवस मनाते हैं। इस दिन चाचा नेहरु का भी जन्मदिन होता है। कहते हैं कि चाचा नेहरु बच्चों से बहुत प्रेम करते थे इसलिए भारतवासियों ने मिलकर उनके जन्मदिन को बाल दिवस बना दिया। दुनिया भर में चिल्ड्रेन डे 20 नवंबर को मनाया जाता है परंतु भारत में इसे 14 नवंबर को सेलिब्रेट करते हैं।
इंदौर के सभी स्कूलों में बाल दिवस की जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। गाने से लेकर नाटक तक स्कूल के बच्चे इनमें बिजी हैं। रोजाना की प्रैक्टिस चल रही हैं। अब बस परफोर्म करने की देरी है। इन सबके अलावा भी आप अपने फ्रेंड्स को विश जरूर करेंगे। टिचर्स और पैरेंट्स भी अपने बच्चों को आज के दिन विश जरूर करेंगे। एसएमएस आज बहुत आसानी से कम्यूनिकेट करने का जरिया बन चुका है। ऐसे में आप भी इंस्प्रिेशनल और मोटिवेशनल मैसेज जरूर करें।
बाल दिवस के हिंदी एसएमएस

– आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु का,
मेरा उनका नाता दिया बाती का,
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इन्कलाब जिंदाबाद.

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे.
– जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता.

– सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार.
– बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का,
ये है हमको सबसे प्यारा,
काश आज भी चाचा होते पास हमारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा.

– बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना, दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना.
 

Home / Indore / Childrens Day 2017 SMS in Hindi – बाल दिवस के हिंदी एसएमएस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.