भाजपा में मंथन... जल्द होगी घोषणा-नियुक्तियां
इंदौरPublished: Nov 12, 2022 10:33:43 am
महापौर ने रखा 22 का प्रस्ताव, विधायक चाहते हैं 25 जोन बनें


भाजपा में मंथन... जल्द होगी घोषणा-नियुक्तियां
इंदौर। नगर निगम के जोन बनाए जाने को लेकर हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक में महापौर ने जोन संख्या बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा। वे इन्हें 19 से 22 करना चाहते हैं तो विधायकों ने संख्या बढ़ाकर 25 करने की बात कही। एक-दो सप्ताह में खाका तैयार हो जाएगा, जिसके बाद अध्यक्ष के नाम की नियुक्ति भी कर दी जाएगी।