शहरों को अपनी स्ट्रेंथ पर देना होगा ध्यान, जैसा हमने स्वच्छता में किया
इंदौरPublished: May 19, 2023 06:11:50 pm
#UrbanDevelopment: यू-20 की बैठक में बताया समाधान


शहरों को अपनी स्ट्रेंथ पर देना होगा ध्यान, जैसा हमने स्वच्छता में किया
इंदौर. यू-20 की बैठक गुरुवार को इंदौर में हुई। बैठक में बात हुई कि शहरों को अपनी स्ट्रेंथ को पहचान कर उसे तकनीक से जोड़ना होगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उदाहरण दिया कि इंदौर ने सफाई में स्ट्रेंथ पहचानी और उस पर लगातार काम किया। यू-20 के लिए 6 विषयों पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार को प्रोत्साहित करना, जल सुरक्षा सुनिश्चित करना, त्वरित जलवायु परिवर्तन, स्थानीय क्षमता व पहचान का लाभ उठाना, शहरी प्रशासन व नियोजन ढांचे को फिर से बनाना और डिजिटल शहरी भविष्य को प्रेरित करने पर चर्चा होनी है। इनमें से तीन विषयों पर इंदौर में चर्चा हुई। बैठक का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में आए मेहमानों के लिए गुरुवार सुबह हेरिटेज वॉक का आयोजन किया। शाम को कुछ मेहमान 56 दुकान पहुंचे और व्यंजनों का स्वाद चखा।