script

आनंदपाल की मिली सूचना, पकड़ा तो निकला डुप्लीकेट

locationइंदौरPublished: Sep 10, 2016 01:36:00 am

Submitted by:

​ajay yadav

अजमेर जिले में कुख्यात गैंगेस्टर आनंदपाल की मौजूदगी की सूचना ने पुलिस की सांसे फूला दी। पुलिस ने घेराबंदी कर कलेक्ट्रेट के पास कार को रुकवाया तो उसमें आनंदपाल जैसे दिखाई देने वाला व्यक्ति निकला।

anand pal singh duplicate

anand pal singh duplicate

अजमेर जिले में कुख्यात गैंगेस्टर आनंदपाल की मौजूदगी की सूचना ने पुलिस की सांसे फूला दी। पुलिस ने घेराबंदी कर कलेक्ट्रेट के पास कार को रुकवाया तो उसमें आनंदपाल जैसे दिखाई देने वाला व्यक्ति निकला। 
यातायात पुलिस ने कार के ड्राइवर को चालान बनाकर चलता कर दिया। शहर के रामगंज क्षेत्र से बस टैण्ड की ओर से गैंगेस्टर आनंदपाल के कार में सवार होकर जाने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आनन-फानन में घेराबंदी करा दी। 
कलेक्ट्रेट के निकट कार को रूकवाया गया। कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला गया। उसमें एक युवक आनंदपाल की तरह दाड़ी वाला और टोपी लगाए निकला। उसे देखते ही लोगों की भीड़ लग गई। 
युवक की असमजंस में पड़ गया। कार के ड्राइवर से लाइसेंस और दस्तावेज मांगे। कार में आगे नम्बर प्लेट नहीं थी और पीछे जयपुर नम्बर लिखा हुआ था। यातायात निरीक्षक ने ड्राइवर का चालान बनाकर रवाना कर दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
इनका कहना है…

कलेक्ट्रेट के निकट कार को रुकवाने पर आनंदपाल की शक्ल सा दिखाई देने वाला युवक कार में बैठा था। वह आनंदपाल नहीं था। कार पर नम्बर प्लेट नहीं थी। उसके दस्तावेजों की जांच कर चालान बना दिया गया।
– टोलाराम, यातायात निरीक्षक अजमेर

ट्रेंडिंग वीडियो