दो साल में 55 हजार नई कारें इंदौर की सड़कों पर उतरीं, इनमें 50 लाख से 6 करोड़ रुपये की कार भी-आरटीओ से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में पिछले दो सालों में 55 हजार से अधिक नई कारें पंजीकृत हुईं हैं। इन कारों में हेचबेक से लेकर करोड़ों की लग्जरी कारें भी शामिल हैं। इस अवधि में यहां सर्वाधिक 6 करोड़ रुपए की कार पंजीकृत हुई।
कुल मिलाकर इंदौर में इन दो सालों में 50 लाख से लेकर छह करोड़ तक की 145 कारें पंजीकृत हुई - स्मार्टचिप कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार में हाल ही में यहां जर्मनी से मंगवाई गई कार भी पंजीकृत हुई है। इस स्पेशल कार की कीमत पौने तीन करोड़ रुपए है. कुल मिलाकर इंदौर में इन दो सालों में 50 लाख से लेकर छह करोड़ तक की 145 कारें पंजीकृत हुई हैं। इसमें राल्स रायस भी शामिल है।
इस दौरान कार के नंबरों की सात सीरीज खत्म हो गईं- सबसे खास बात यह है कि वाहन की ब्रिकी में एक नया ट्रेंड दिख रहा है। जहां कारों की बढ़ गई है वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री कम हो गई है। इस दौरान कार के नंबरों की सात सीरीज खत्म हो गईं। 24 मार्च 2020 को जब लाकडाउन लगा था, उस समय इंदौर में एमपी 09 डब्ल्यूई सीरीज चल रही थी। अब अप्रैल- 22 के मध्य से एमपी 09 डब्ल्यूएम शुरू हो गई है।