भोज नगरी धार में बनेगा प्रदेश का पहला वेटलैंड कॉम्प्लेक्स
प्रदेश का पहला वेटलैंड कॉम्प्लेक्स धार में बनना है। इसके लिए नगर पालिका धार प्रोजेक्ट की डीपीआर छह माह पहले केंद्र सरकार को भेज चुकी है। इस डीपीआर को फायनल रूप देने से पहले कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे को दिया गया है।
इंदौर
Published: February 23, 2022 11:24:24 am
धार। प्रदेश का पहला वेटलैंड कॉम्प्लेक्स धार में बनना है। इसके लिए नगर पालिका धार प्रोजेक्ट की डीपीआर छह माह पहले केंद्र सरकार को भेज चुकी है। इस डीपीआर को फायनल रूप देने से पहले कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे को दिया गया है।
तीन माह से इन डीपीआर को अंतिम रूप देने के लिए काम चल रहा है। इसे अब फायनल करने पुणे कॉलेज से चीफ इंजीनियर आरके सूर्यवंशी ने रविवार को धार में प्रस्तावित वेटलैंड कॉम्प्लेक्स में आने वाले तीनों तालाबों का दौरा किया है। इस दौरान चीफ इंजीनियर सूर्यवंशी ने मुंज, देवीजी व धूप तालाब जाकर वर्तमान स्थिति देखी। साथ ही डीपीआर में प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने तालाब के इको सिस्टम को फिर से बेहतर करने के लिए सुझाव भी दिए हैं। निरीक्षण के दौरान सेलीस कंसल्टेंस एजेंसी के विराज सक्सेना ने पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी चीफ इंजीनियर सूर्यवंशी को दी। नपा इंजीनियर राकेश बेनल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
पंचवर्षीय है योजना
वेटलैंड कॉम्प्लेक्स योजना पंचवर्षीय है। इसके तहत 37 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाना है। पहले फेज में करीब 7 से 8 करोड़ रुपए की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। डीपीआर को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। अब जल्द ही बजट का आवंटन होना है। हर साल इस योजना के तहत नगर पालिका धार को केंद्र सरकार की तरफ से 7 से 8 करोड़ रुपए का बजट आवंटित होगा जो तालाब संरक्षण पर खर्च होगा।
योजना के तहत होना ये काम
इस योजना के तहत तीनों तालाबों के कैचमेंट एरिया को सुधारा जाएगा ताकि तालाब में पानी की आवक के पुराने स्त्रोतों को जिंदा किया जा सके। तालाब के अंदर पाए जाने वाले पौधों और वनस्पितियों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जाना प्रस्तावित है। जलीय जंतु जैसे मछली व अन्य जीवों के लिए बेहतर वातावरण तैयार करना इस योजना का उद्देश्य है ताकि तालाब प्रदूषित न रहे। साथ ही इस योजना के तहत तालाबों के संरक्षण के साथ-साथ अतिक्रमण को खत्म करना है।

भोज नगरी धार में बनेगा प्रदेश का पहला वेटलैंड कॉम्प्लेक्स
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
