पांच दिन लगते हैं टीमों को
पांच बार नंबर वन आने से इंदौर में सर्वे का काम बारिकी से किया जाता है। टीमें सबसे ज्यादा समय इंदौर में ही लेती हैं। दो साल पहले टीमें तीन से चार दिन में सर्वे कर लेती थीं, लेकिन दो साल से इंदौर के सर्वे में चार से पांच दिन लगते हैं।
इन लोगों के खिलाफ होगी एफआइआर
शहर में ग्रीन बेल्ट, विद्युत पोल, दीवारों आदि पर पोस्टर-बैनर लगाने वालों पर अब एफआइआर दर्ज होगी। निजी शैक्षणिक संस्थान व प्रतिष्ठानों द्वारा अपने प्रचार-प्रसार के लिए सार्वजनिक शौचालयों, दीवारों, संकेतकों, ग्रीन बेल्ट, निगम के विद्युत पोल पर फ्लैक्स, बैनर व पोस्टर लगा दिए जाते हैं।
नगर निगम द्वारा शहर में कई दीवारों व ग्रीन बेल्ट पर रंगाई-पुताई के साथ चित्रकारी करवाई गई है, उन पर भी कई लोग बैनर-पोस्टर लगाकर सुंदरता खराब करते हैं। ऐसे संस्थानों के खिलाफ मप्र संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने स्वास्थ्य अधिकारी एवं नियंत्रणकर्ता अधिकारी, सीएसआइ एवं अन्य अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।