इंदौर

ट्रेडिशनल गेम्स के साथ हुआ रश-२ टूर्नामेंट का समापन

निपानिया स्थित ओशियन पार्क में हुए इस टूर्नामेंट में १४ कॉलोनियों के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया।

इंदौरApr 30, 2018 / 01:41 pm

अर्जुन रिछारिया

इंदौर . रविवार को रश-२ टूर्नामेंट का समापन ट्रेडिशनल गेम्स के साथ निपानिया स्थित ओशियन पार्क में हुआ। टेबल टेनिस में प्रथम विजेता नीरज और दूसरे प्रहलाद रहे। जूनियर टेबल टेनिस स्पर्धा में देवरंजन और मानस विनर रहे। ट्रेडिनशनल गेम सितोलिया में साधना सिंह, भावना शर्मा और इशिता माहेश्वरी सहित अन्य लोगों ने पार्टिसिपेट किया। इसमें साधना सिंह और भावना शर्मा की टीम विनर रही। इशान मंत्री ने टेबल टेनिस के अंडर-१८ ग्रुप व मेन ग्रुप सिंगल्स खिताब पर कब्जा किया। टेबल टेनिस डबल्स में इशान मंत्री और उत्सव खंडेलवाल की जोड़ी जीती। केरम कॉम्पीटिशन डबल्स में अजय सिंह और विजयधर भानपुकर, सिंगल्स में अजय सिंह और चेस मेन्स में मुकुल शर्मा विनर रहे।
अजय सिंह व घनश्याम सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर पत्रिका के डीजीएम (सक्र्यूलेशन) राजेन्द्र दलाल के साथ रोटरी क्लब ऑफ इंदौर मेघदूत के लोकेन्द्र पापालाल, अनिल उपाध्याय और स्नेहकर बंसल ने विजेताओं का सम्मान किया।रश-2 के विजेताओं के साथ पत्रिका के डीजीएम (सक्र्यूलेशन) राजेन्द्र दलाल

५ को मिला चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस, यूसीमास स्टेट लेवल कॉम्पीटिशन का पुरस्कार वितरण समारोह
यूसीमास की 13वीं स्टेट लेवल अबेकस एवं मेंटल अरिथमेटिक कॉम्पीटिशन का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को रवींद्र नाट्यगृह में आयोजत किया गया। सुबह ९ बजे जेड टर्म के पुरस्कार बांटे गए। इसके बाद केजी१ से लेकर जीएल टर्म तक के पुरस्कारों का वितरण किया गया। हर टर्म को उम्र के अनुसार 3 समूहों में बांटा गया था। सभी समूहों के पुरस्कारों में ग्रैंड चैम्पियन, चैम्पियन, फस्र्ट रनरअप से फिफ्थ रनरअप, मेरिट एवं कॉन्सोलेशन श्रेणियों को रखा गया। इस प्रकार 40 चैम्पियन, 50 फस्र्ट रनरअप, 60 सेकंड रनरअप, 70 थर्ड रनरअप, 80 फोर्थ रनरअप, 90 फिफ्थ रनरअप के पुरस्कार वितरित किए गए। इसके अलावा 1700 विद्यार्थियों को मेरिट पुरस्कार एवं 2700 को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जूनियर एवं सीनियर ग्रुप्स में सेे एक-एक विद्यार्थी को ‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस’ का पुरस्कार दिया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.