scriptसीएम बोले- MP के 70% लोगों को देना होगा रोजगार, मुझे हो गया था आभास कि बनने वाली है मेरी सरकार | cm kamal nath interacting with the media over magnificent MP | Patrika News

सीएम बोले- MP के 70% लोगों को देना होगा रोजगार, मुझे हो गया था आभास कि बनने वाली है मेरी सरकार

locationइंदौरPublished: Oct 18, 2019 07:25:47 pm

Submitted by:

Muneshwar Kumar

सीएम कमलनाथ ने कहा- हर सेक्टर के लिए होगी अलग निवेश नीति

07.png
इंदौर/ मैग्नीफिसेंट एमपी के दिन भर के कार्यक्रम के बाद सीएम कमलनाथ ने शाम को मीडिया से बात की। सीएम कमलनाथ ने मैग्नीफिसेंट एमपी की उपलब्धियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि यह दिखावे के लिए नहीं था और नहीं मैं यह बताने आया हूं कि कितने का निवेश हुआ है। इस कार्यक्रम का मकसद था कि निवेशकों को मध्यप्रदेश और हम अपनी पॉलिसियों के बारे में बताएं।
मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने कहा कि रिलायंस ग्रुप इस समिट के जरिए सबसे बड़े निवेश का ऐलान किया है। रिलायंस मध्यप्रदेश में नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर स्थापित करेगी। सीएम कमलनाथ ने कहा कि टेक्सटाइल के क्षेत्र में त्रिपुर की टेक्सटाइल कंपनी भी यहां निवेश करेगी। कई लोगों ने मुझे आश्वासन दिया है। यह समिट विश्वास के लिए था। निवेशकों के लिए हमलोगों ने कई नीतियां बदली हैं। ताकि निवेशकों को चक्कर न लगाना पड़े। सीएम ने कहा कि पूर्व में जो इनवेस्टर्स समिट हुए हैं, उसके नतीजे क्या आएं उसके बारे में आप सभी को पता है।
https://twitter.com/hashtag/MagnificentMP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इंडिया सीमेंट करेगा निवेश
सीएम कमलनाथ ने कहा कि इस कार्यक्रम में इंडिया सीमेंट प्रदेश में 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इंडिया सीमें के चीफ एन श्रिनिवासन भी आए थे। उन्होंने आश्वासन दिया है कि तीन सालों में हम करीब यहां ढाई हजार रुपये करोड़ तक निवेश करेंगे। इसके साथ ही सीएम ने एक इजरायल की कंपनी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह कंपनी सुबह में जमीन भी देख ली है। यह कंपनी भी 1200 करोड़ रुपये की निवेश के लिए तैयार है।
https://twitter.com/hashtag/MagnificentMP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
नतीजों से पहले ही शुरू कर दी थी तैयारी
मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार को बने हुए अभी दस महीने ही हुए हैं। उसमें से तीन महीना लोकसभा चुनाव में गुजर गया। ऐसे में उनसे सवाल किया गया है कि आपने इतने कम समय में तैयारी कैसे कर ली। उस पर सीएम ने कहा कि मुझे विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही पता चल गया था कि मेरी सरकार बन रही है। ऐसे में हमने पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी थी। सीएम ने इस दौरान कहा कि हम निवेशों की गिनती नहीं करवाना चाहते हैं। कुछ सालों में सारी चीजें धरातल पर दिखने लगेगी।
https://twitter.com/hashtag/MagnificentMP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
70% स्थानीय लोगों को देना होगा रोजगार
वहीं, अगर निवेशक आएंगे तो रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। सीएम कमलनाथ से जब पूछा गया कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार कैसे मिलेगी। इस पर सीएम ने कहा कि यहां कंपनियों को 70% स्थानीय लोगों को रोजगार देना होगा। इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही कानून बनाने जा रही है। हमने पहले ही दिन कह दिया था कि रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देनी होगी।
https://twitter.com/hashtag/MagnificentMP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सीएम नहीं सीईओ के सवाल पर दिया ये जवाब
सीएम कमलनाथ से किसी ने पूछा कि आप सीएम नहीं एक सीईओं की तरह काम कर रहे हैं। इस पर कमलनाथ ने कहा कि जिसे जो मानना हैं मानें, लेकिन मैं तो मध्यप्रदेश की जनता का सर्टिफिकेट चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश में पांच साल का नक्शा तैयार कर रहा हूं कि कब मुझे क्या करना है। उसके आधार पर ही काम कर रहा हूं।
https://twitter.com/hashtag/MagnificentMP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
हर इंडस्ट्री के लिए अलग नीति
कमलनाथ ने यह भी कहा कि हर इंडस्ट्री के लिए अलग निवेश नीति हो। हर सेक्टर की इंडस्ट्री की अलग-अलग जरूरत होती है तो उन्हें सुविधाएं भी उसी अनुसार चाहिए। हम भी हर सेक्टर के लिए अलग निवेश नीति तैयार कर रहे हैं। हमारे यहां मंदी का कोई असर नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो