scriptबढ़ते संक्रमण पर सख्त शिवराज : कहा- ‘कोरोना गया नहीं, ऐसा काम न करें, जिससे लॉकडाउन लगाना पड़े’ | cm shivraj told lockdown indication again increase coronavirus | Patrika News

बढ़ते संक्रमण पर सख्त शिवराज : कहा- ‘कोरोना गया नहीं, ऐसा काम न करें, जिससे लॉकडाउन लगाना पड़े’

locationइंदौरPublished: Mar 10, 2021 01:11:06 pm

Submitted by:

Faiz

इंदौर में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिखाए सख्त तेवर।

news

बढ़ते संक्रमण पर सख्त शिवराज : कहा- ‘कोरोना गया नहीं, ऐसा काम न करें, जिससे लॉकडाउन लगाना पड़े’

इंदौर/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सूबे की आर्थिक नगरी इंदौर में मेडिकल सेंटर का शुभारंभ करने पहुंचे। शुभारंभ के बाद सभा को संबोधित करते हुए शिवराज के शहर में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते सख्त तेवर नजर आए। अपने भाषम में शिवराज ने कहा कि, ‘मुझे कई लोगों से मिलना पड़ता है, इसलिए अक्सर कोरोना टेस्ट करवाना पड़ता है। मैं निगेटिव हूं, बावजूद इसके मास्क लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए आप ऐसा काम न करें, जिससे हमें फिर से लॉकडाउन की ओर जाना पड़े। आजकल मैं इशारे करता हूं और काम आपने आप हो जाते हैं।’


यहां से मिलते हैं लॉकडाउन के संकेट

सीएम ने शहर में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी आने पर चिंता जताते हुए कहा, सभी को कोरोना गाइडलाइन का ईमानदारी से पालन करना होगा। मैं चाहता हूं कि, लॉकडाउन जैसी स्थिति इंदौर में दौबारा न बनें। इसके साथ ही, शिवराज ने ये भी कहा कि, जकल मैं इशारे करता हूं, बाकी काम अपने आप हो जाते हैं। सीएम के इस बयान पर गौर करें, तो कहीं न कहीं इस बात के संकेत मिलते हैं, कि अगर आगामी दिनों में इंदौर समेत किसी भी शहर में संक्रमण की रफ्तार में अधिक तेजी आती है, तो सरकार एक बार फिर उस इलाके में लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है।

news

माफियाओं पर सख्त शिवराज

अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के माफियाओं को लेकर भी सख्त नजर आए। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में माफिया राज के खिलाफ सरकार सख्त है। लव जिहाद को लेकर बोले- प्रदेश में प्यार तो चलेगा, लेकिन लव जिहाद नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि कहां योगदान देना है, कैसे देना है.. वो मैंने कह दिया है। आजकल मैं इशारे करता हूं, बाकी काम अपने आप हो जाते हैं।

news

ट्रस्ट के बारे में एक नजर

ट्रस्ट के प्रकल्प संयोजक गोपाल गोयल के मुताबिक, समाज के वंचित वर्ग को स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सके, इसलिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय संघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर, जिन्हें गुरुजी के नाम से जाना जाता है, के जन्म शताब्दी वर्ष 2008 में श्री गुरुजी गोवा न्यास की स्थापना की गई थी। 2010 में जमीन का भूमिपूजन हुआ। फिर इस मेडिकल सेंटर ने आकार लिया। ये मेडिकल सेंटर करीब 5 करोड़ की जनसहयोग राशि से बनाया गया है।


इन सुविधाओं से लैस होगा मेडिकल सेंटर

डिकल सेंटर को अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस बनाया गया है। इसमें डायलिसिस, फिजियोथैरेपी, पैथोलाजी लैब, ब्लड बैंक, योगा केंद्र, प्रधानमंत्री जन औषधीय केंद्र, आयुष्मान भारत योजना, ऐलोपैथी, नेचुरोपैथी, परामर्श केंद्र के साथ पुस्तकालय। यहां कम से कम दर पर इलाज मुहैय्या कराने की व्यवस्था की गई है। जैसे, डायलिसिस 400 रुपए, फिजियोथैरेपी 100 रुपए प्रति विजिट, 50 रुपए में 10 दिन परामर्श, योगा केंद्र 300 रुपए प्रति महीना। इसके अलावा, यहां से मिलने वाली सभी दवाइयों और जांच में 70 फीसदी छूट दी जाएगी।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सीएम शिवराज का PAWRI STYLE, आप भी देखें वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ztkth
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो