scriptकिसानों को ठगने वाले व्यापारी खंडेलवाल की संपत्ति की जानकारी जुटाई | Collected information about the property of the trader | Patrika News

किसानों को ठगने वाले व्यापारी खंडेलवाल की संपत्ति की जानकारी जुटाई

locationइंदौरPublished: Oct 18, 2019 11:38:57 pm

Submitted by:

Kamlesh Pandey

तहसीलदार ने दिया वसूली का नोटिस

किसानों को ठगने वाले व्यापारी खंडेलवाल की संपत्ति की जानकारी जुटाई

किसानों को ठगने वाले व्यापारी खंडेलवाल की संपत्ति की जानकारी जुटाई

इंदौर. इंदौर के आसपास के १८० किसानों ने छह माह पूर्व चंदन नगर स्थित राधेश्याम ट्रेडिंग कंपनी को गेहूं बेचा था। इसका 1.80 करोड़ रुपए का भुगतान अब तक नहीं किया गया। मामले में चंदन नगर थाने में प्रकरण दर्ज हो चुका है। कंपनी का कर्ताधर्ता हरिनारायण खंडेलवाल मंडी का रजिस्टर्ड व्यापारी है, जिससे प्रशासन वसूली करेगा। वसूली तहसीलदार ने श्री हजारीलाल एंड कंपनी प्रो. संजय पिता माणकचंद खंडेलवाल निवासी १०/२, मल्हारगंज के नाम वसूली का नोटिस जारी कर दिया है। कृषि उपज मंडी समिति ने व्यापारी व उसके परिजन की लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी में रजिस्टर्ड पांचों फर्म से संबंधित संपत्ति की जानकारी तहसीलदार न्यायालय को पेश कर दी है, ताकि उनकी नीलामी कर किसानों को उनका पैसा दिया जा सके।
यहं संपत्ति सामने आई-
-गोपाल पिता हरिनारायण खंडेलवाल, ग्राम कनाडि़या में ०.१६७० हेक्टेयर भूमि

-दीपिका पति संजय खंडेलवाल, ग्राम कोर्डियाबर्डी में ७५०० वर्गफीट भूमि
-निर्मला पति राजेंद्र खंडेलवाल, ग्राम कोर्डियाबर्डी में ७५०० वर्गफीट भूमि

-रश्मि पति गिरधर खंडेलवाल, ग्राम कोर्डियाबर्डी में १२५०० वर्गफीट भूमि
-कलावती पति माणकचंद खंडेलवाल, निर्माला पति राजेंद्र खंडेलवाल, ग्राम बुड़ानिया हातोद में ०.२५३० हेक्टेयर भूमि
-मल्हारगंज साईं मंदिर दूसरी गली में 10/२ नंबर मकान
-मल्हारगंज में एक दुकान

-सीताराम पार्क कॉलोनी बड़ा गणपति में चिरायु हॉस्पिटल
-चंदन नगर पुलिस चौकी के पास दाल मिल और ३२००० वर्गफीट प्लॉट।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो