script

स्कूलों की दादागीरी खत्म, NCERT की पुस्तकों से ही होगी पढ़ाई, सामग्री खरीदने का भी दबाव नहीं

locationइंदौरPublished: Feb 15, 2020 04:52:02 pm

कलेक्टर ने जारी किए निर्देश, अन्य प्रकाशकों की पुस्तकें रहेंगी प्रतिबंधित
 

स्कूलों की दादागीरी खत्म, NCERT की पुस्तकों से ही होगी पढ़ाई, सामग्री खरीदने का भी दबाव नहीं

स्कूलों की दादागीरी खत्म, NCERT की पुस्तकों से ही होगी पढ़ाई, सामग्री खरीदने का भी दबाव नहीं

इंदौर. निजी स्कूलों की मोनोपाली खत्म करने के लिए इंदौर कलेक्टर ने सभी बोर्ड के निजी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया है। कलेक्टर ने विद्यालयों को पालकों पर किताबें, स्कूल ड्रेस और अन्य शैक्षिणक सामग्री खरीदने के लिए दबाव नहीं डालने के लिए कहा है। हर वर्ष इस तरह के निर्देश जारी होते हैं, लेकिन पालन नहीं होता है। हालांकि इस बार कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि किसी भी स्कूल में एनसीईआरटी, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम आदि की प्रकाशित एवं मुद्रित पुस्तकों के अलावा अन्य प्रकाशकों की पुस्तकें प्रतिबंधित रहेंगी।
कलेक्टर लोकेश जाटव के अनुसार निजी विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य पाठ्य पुस्तकों, यूनिफॉर्म एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री के लिए पालकों पर अनुचित दबाव डालते हैं। इस संबंध में समय-समय पर विद्यालयों को इस पर रोक लगाने के लिए आदेशित किया जाता रहा है। राज्य शासन व संबंधित बोर्ड भी समय-समय पर परिपत्र जारी करता है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी इस संबंध में परिपत्र जारी कर चुका है। समस्त विद्यालय प्रबंधन व प्राचार्य विद्यार्थियों, अभिभावकों व पालकों को पुस्तकें, कॉपियॉ, संपूर्ण यूनिफॉर्म आदि किसी भी एक निश्चित दुकान, विक्रेता, संस्था विशेष से खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे।
दो से अधिक यूनिफॉर्म नहीं रखें

निर्देश में यह भी कहा गया है कि विद्यालयों में प्रबंधन अधिकतम दो से अधिक यूनिफॉर्म नहीं रख सकता है। स्कूल यूनिफॉर्म का निर्धारण इस प्रकार किया जाए कि कम से कम तीन साल तक उसमें परिवर्तन न हो।

ट्रेंडिंग वीडियो