script27 हजार में से 10 हजार को ही मिला पसंद का कॉलेज | College of choice found only 10 thousand out of 27 thousand | Patrika News

27 हजार में से 10 हजार को ही मिला पसंद का कॉलेज

locationइंदौरPublished: May 21, 2019 05:27:26 pm

Submitted by:

Amit S mandloi

28 से काउंसलिंग का तीसरा राउंड

indore news

27 हजार में से 10 हजार को ही मिला पसंद का कॉलेज

एमएड, बीपीएड सहित सात कोर्स में 90 फीसदी अलॉटमेंट उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार देर शाम बीएड, एमएड सहित आठ कोर्स के अलॉटमेंट जारी किए। बीएड का यह दूसरा व बाकी कोर्स का पहला राउंड था। बीएड में दावेदारी करने वाले 27 हजार में से सिर्फ 10 हजार को ही पहली पसंद के कॉलेज अलॉट हुए। एमएड सहित बाकी सात कोर्स के लिए हिस्सा लेने वालों में से 90 फीसदी से ज्यादा को अलॉटमेंट मिले हैं।
बीएड काउंसलिंग के दूसरे राउंड में27,137 उम्मीदवार पात्र थे। मेरिट के आधार पर जारी सूची में 21,445 को अलॉटमेंट मिले। इनमें10 ,398 को ही पहली पसंद के कॉलेज मिले है। 2715 को दूसरी, 1323को तीसरी, 834को चौथी और 619 को पांचवीं प्राथमिकता के कॉलेज अलॉट हुए। दूसरी तरफ एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएबीएड, बीएससी बीएड, बीएडएमएड और बीएलएड में बीएड की तुलना में अच्छे अलॉटमेंट हुए है। इनमें90 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवारों को पहली पसंद के कॉलेज मिलने से माना जा रहा है कि वे पहले ही राउंड में एडमिशन ले लेंगे।
बीएड कोर्स में ज्यादा उम्मीदवार होने के बावजूद सीटें रिक्त रहने पर कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारी काउंसलिंग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। एसोसिएशन के सुनील पंड्या ने कहा, चॉइस फिलिंग में आवेदक ऐसे कॉलेज भी चुन लेते हैं, जहां वे एडमिशन नहीं चाहते। इनमें अलॉटमेंट होने पर भी वे अगले राउंड में शामिल होते हैं। इससे उनका मौका छिन जाता है, जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिला। ऐसे में सीएलसी बीएड में भी कराना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो