अब जन समस्या का घर बैठे होगा निदान, बस वाट्सएप करें
इंदौरPublished: Sep 27, 2022 11:27:06 am
नगर परिषद रूणजी-गौतमपुरा ने किया ‘आपकी समस्या का होगा समाधान’


अब जन समस्या का घर बैठे होगा निदान, बस वाट्सएप करें
गौतमपुरा। नगर परिषद रुणजी-गौतमपुरा विकास की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। किसी भी समस्या के समाधान में परिषद सदैव तत्पर रहती है। अध्यक्ष हो चाहे पार्षद, दोनों नगरों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी में परिषद ने नवरात्र के शुभारंभ अवसर पर जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में एक नई पहल करते हुए अनोखी सौगात दी है।