इंदौर

खाद्य पदार्थों में नजर आ रही है मिलावट तो ऐसे करें गोपनीय रूप से शिकायत

अधिकतर दुकानदार मोटी कमाई करने के चक्कर में भारी मात्रा में मिलावट करते हैं। यह मिलावट कई दुकानों पर साफ नजर आती है।

इंदौरOct 24, 2021 / 05:21 pm

Subodh Tripathi

इंदौर. आप भी अगर खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट से परेशान हैं, या फिर आपके सामने भी कोई ऐसा मामला आया है, जिसमें मिलावट होती नजर आ रही है, तो आप इसकी गोपनीय रूप से शिकायत कर सकते हैं, इससे मिलावट पर तो लगाम कसेगी ही सही, साथ ही आपका नाम भी सामने नहीं आएगा।

दरअसल खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट की समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने एक एमआइएस पोर्टल पोशन शुरू किया है, जिस पर खाद्य पदार्थों में मिलावट या अनियमितता संबंधी शिकायत गोपनीय तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसी के चलते भोपाल में एक हेल्थ डेस्क बनाई है, जिसका टेलिफोन नंबर 0755-2665036 और मेल आईडी foodsafetyhelpdeskmp@gmail.com है।

त्यौहारों पर अधिक होती मिलावट


चूंकि त्योहारों के दौरान काफी मात्रा में मिठाईयों सहित अन्य सामग्रियों की खपत होती है। इस कारण अधिकतर दुकानदार मोटी कमाई करने के चक्कर में भारी मात्रा में मिलावट करते हैं। यह मिलावट कई दुकानों पर साफ नजर आती है। लेकिन लोग इस कारण कुछ नहीं बोल पाते हैं, कि इससे उनके नाम भी सामने आएगा, लेकिन अब विभाग द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है, जिससे शिकायत करने पर आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। वहीं मिलावट पर भी रोक लगेगी।

Home / Indore / खाद्य पदार्थों में नजर आ रही है मिलावट तो ऐसे करें गोपनीय रूप से शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.