scriptकमरतोड महंगाई के उपहार की अग्रिम बधाई | Congratulations on the gift of dearness in advance | Patrika News

कमरतोड महंगाई के उपहार की अग्रिम बधाई

locationइंदौरPublished: Mar 07, 2022 09:30:03 pm

कांग्रेस नेताओं ने 10 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे की आशंका जताते हुए किया विरोध

ये होर्डिग्सं लगाए गए पूरे शहर में

ये होर्डिग्सं लगाए गए पूरे शहर में

इंदौर. 5 राज्यों में चुनावों के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद एक बार फिर से पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है। दाम बढऩे के पहले ही शहर में कांग्रेस ने इसे केंद्र सरकार के द्वारा जनता को दिया गया महंगाई का उपहार बताते हुए पोस्टर लगाकर विरोध जताया।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और कांग्रेस आरटीआइ प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष गिरीश जोशी के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ ये पोस्टर रीगल चौराहे, राजबाड़ा, सियागंज, छावनी सहित अन्य क्षेत्रों में लगाए गए। कांग्रेस नेताओं के इन पोस्टर में पेट्रोल 125 रुपए, डीजल 120 रुपए और सोयाबीन तेल 200 रुपए होना बताया गया है। वहीं इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पीठ की ओर की फोटो लगी हुई है। पोस्टर में उन्होनें पीएम और यूपी सीएम पर तंज कसते हुए लिखा है कि मोदी सरकार द्वारा 10 मार्च को देशवासियों को कमरतोड़ महंगाई बढ़ाने का उपहार दिया जाएगा, अग्रिम बधाई। भाजपा के 5 राज्यों में चुनाव हारने का बदला लिखकर, पेट्रोल का भाव 125 रुपए, डीजल 120 रुपए, सोयाबीन का तेल 200 रुपए भी बताया गया है। शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी का कहना है कि केंद्र सरकार ने 5 राज्यों में चुनाव के कारण नवंबर माह से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। कच्चेे तेल की कीमत 118 डॉलर प्रति बैरल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हैं। हर बार पेट्रोल के दाम बढऩे के लिए क्रूड ऑयल और विदेशी बाजार पर दोष डाला जाता है, लेकिन इस बार चुनावों में हार के डर से कीमतों में वृद्धि नहीं की गई। 10 मार्च को विधानसभा चुनावों के परिणाम आने से पहले ही या बाद में पेट्रोल-डीजल और सोयाबीन के तेल के भाव केंद्र सरकार बढ़ा देगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो