scriptविधायकों के भोपाल में होने के कारण नहीं तय हो पाए कांग्रेस के प्रत्याशी | Patrika News

विधायकों के भोपाल में होने के कारण नहीं तय हो पाए कांग्रेस के प्रत्याशी

locationइंदौरPublished: Dec 20, 2021 10:20:56 pm

देर रात तक समन्वय समिति करती रही माथा पच्ची

congress

congress

इंदौर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन भी बीतने के बाद भी कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची तय नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दोनों ग्रामीण विधायक भोपाल में थे। जिसके कारण सूची को तय नहीं किया जा सका। हालांकि समन्वय समिति के स्तर पर नामों को तय करने का काम सोमवार को भी जारी रहा।
जिला पंचायत की ओबीसी को छोड़कर बाकी की 13 सीटों पर कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों ने नामांकन तो दाखिल कर दिए, लेकिन उनके नामों की अधिकृत घोषणा देर रात तक कांग्रेस नहीं कर पाई। सोमवार शाम को कांग्रेस की समन्वय समिति ने नामों को अंतिम रूप तो दे दिया था। लेकिन इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के दोनों विधायक जीतू पटवारी और विशाल पटेल इंदौर में नहीं थे। वे भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेने गए हुए हैं। इसके चलते फायनल की गई सूची को अंतिम रूप नहीं दिया गया। कांग्रेस के नेता उनके आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जिला कांग्रेस के नेता भाजपा की सूची के आने का इंतजार कर रहे थे, दरअसल कांग्रेस नेता चाहते थे कि भाजपा के भी वो नेता जिन्हें टिकट नहीं दिया गया है, उनकी नाराजगी का फायदा उठाया जाए। इसके चलते सूची जारी नहीं की गई। हालांकि जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव का कहना है कि हमने सभी जिला पंचायत और जनपद पंचायतों की उन सीटों पर जिन पर चुनाव हो रहे हैं उनके लिए नामांकन दाखिल करवा दिए हैं। मंगलवार को पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो