जनता की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुुआ पालन
यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ

इंदौर। जनता की समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस ने प्रदर्शन कर हल्ला बोल रैली निकाली। परदेशीपुरा से पाटनीपुरा चौराहे तक रैली निकाली। कांग्रेस ने रैली राज्य सरकार के खिलाफ निकली। कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे के नेतृत्व में यह रैली निकली गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया। पाटनीपुरा चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला भी जलाया गया। यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ।
अधिकारियों के साथ दौरा किया
उधर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के वार्ड क्रमांक 37 के बॉम्बे हॉस्पिटल से लेकर बायपास तक जोड़ने वाली सड़क जिसके आसपास की सैकड़ों कॉलोनी जो कि यातायात अवरुद्ध होने की समस्याओं से परेशान थी। इस सड़क को लेकर आज विधायक महेंद्र हार्डिया के द्वारा नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल , अपर आयुक्त संदीप सोनी,सिटी इंजीनियर एनएस तोमर, एवं अन्य अधिकारियों के साथ दौरा किया। सड़क निर्माण की औपचारिकताएं पूर्ण कर अति शीघ्र काम शुरू करने का निर्देश आयुक्त पाल ने दिए। इस अवसर पर राजेश उदावत,पूर्व एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा,क्षेत्रीय पूर्व पार्षद संजय कटारिया,एवं अनेक रहवासी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज