इंदौर

Indore News : नगर निगम चुनाव, बूथ मैनेजमेंट जमाने में लगी कांग्रेस

ब्लॉक, मंडलम् अध्यक्ष और बूथ पर बैठने वाले कार्यकर्ताओं के काम की वार्डवार समीक्षा

इंदौरJul 05, 2022 / 11:23 am

Uttam Rathore

Indore News : नगर निगम चुनाव, बूथ मैनेजमेंट जमाने में लगी कांग्रेस

इंदौर. कांग्रेस ने भी बूथ मैनेजमेंट जमाना शुरू कर दिया है। कल विधानसभा-1 के वार्डों की बैठक हो गई है। आज अन्य विधानसभाओं में वार्डवार बैठकें होंगी, ताकि कल मतदान से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चार्ज किया जा सके। बैठक के दौरान चुनाव को लेकर अब तक किए कामों की समीक्षा भी जा रही है,ताकि मामलू पड़ सके कि कांग्रेस कहां कमजोर है।
नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार कल शाम थम गया। इसके बाद महापौर से लेकर पार्षद प्रत्याशियों ने बिना शोर-शराबे के लोगों से मेल-मुलाकात की। साथ ही मतदान के लिए बूथ मैनेजमेंट जमाने को लेकर बैठक की। कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कल प्रचार थमने के बाद पहले अपनी विधानसभा- एक में आने वाले वार्डों की बैठक रखी। इसमें कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ब्लॉक, मंडलम् अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, बूथ पर बैठने वाले कार्यकर्ता सहित शहर और प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान शुक्ला ने चुनाव को लेकर बूथ मैनेजमेंट जमाने को लेकर अब तक किए कामों वार्डवार जहां समीक्षा की, वहीं बूथ पर कहीं कोई दिक्कत आए तो बताने को कहा।
इसके साथ ही बूथ पर लगातार नजर रखने की हिदायत कार्यकर्ताओं को दी गई है ताकि फर्जी मतदान न हो सके। कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को घर से निकालने को भी कहा गया है। अपनी विधानसभा में बूथ मैनेजमेंट को लेकर बैठक लेने के बाद महापौर प्रत्याशी शुक्ला आज अन्य विधानसभाओं में वार्डवार बैठक लेंगे। इसके लिए बूथ पर बैठने वाले, विधानसभा के प्रभारी और क्षेत्र के नेताओं को बैठक में मौजूद रहने का कहा गया है।
गौरतलब है कि चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस ने भले वार्ड प्रभारी और समन्वयक की नियुक्ति नहीं की, लेकिन महापौर प्रत्याशी शुक्ला ने विधानसभावार अपनी टीम और करीबियों को चुनावी मैनेजमेंट संभालने के लिए काम पर लगा दिया है। इसके साथ ही विधानसभावार बैठक खुद ले रहे हैं ताकि क्षेत्र के नेताओं और बूथ पर बैठने वाले कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद हो जाए।

Home / Indore / Indore News : नगर निगम चुनाव, बूथ मैनेजमेंट जमाने में लगी कांग्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.