ये वाकया दो नंबर विधानसभा में आने वाले वार्ड 20 में हुआ। रात 12 बजे गौरी नगर मेन रोड पर भाजपा
प्रत्याशी कमला ठाकुर के कार्यालय पर कार्यकर्ता बैठे थे। उस दौरान चंद्रशेखर पटेल, अमित पटेल, कुलदीप
मालवीय, पवन पटेल, संजू चौधरी, जीतू यादव, जयनारायण चौहान व मोहन यादव भीड़ के साथ पहुंचे।
गाली गलौज करने के साथ में लाठियों व डंडों से हमला कर दिया। भाजपाइयों ने बचाव किया तो कुर्सी की
फेंकाफांकी शुरू हो गई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल मचाया। जो हाथ में आया, उसे फेंक कर मारने लगे। कुछ देर हंगामा चलता रहा, जिसके बाद कांग्रेसी लौट गए।
प्रत्याशी कमला ठाकुर के कार्यालय पर कार्यकर्ता बैठे थे। उस दौरान चंद्रशेखर पटेल, अमित पटेल, कुलदीप
मालवीय, पवन पटेल, संजू चौधरी, जीतू यादव, जयनारायण चौहान व मोहन यादव भीड़ के साथ पहुंचे।
गाली गलौज करने के साथ में लाठियों व डंडों से हमला कर दिया। भाजपाइयों ने बचाव किया तो कुर्सी की
फेंकाफांकी शुरू हो गई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल मचाया। जो हाथ में आया, उसे फेंक कर मारने लगे। कुछ देर हंगामा चलता रहा, जिसके बाद कांग्रेसी लौट गए।
हमला होने के बाद में जब भाजपाई हीरानगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे तो कांग्रेस नेता वहां भी पहुंच गए। वहां भी जमकर बवाल हुआ। आखिर में पुलिस ने फरियादी महेंद्र पाल की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा-147, 148, ,149, 323, 294, 506 व 427 यानी बलवा, लोकशांति भंग करना, मारपीट और तोडफ़ोड़ कर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया। गौरतलब है कि ठाकुर के सामने अमित पटेल की पत्नी यशस्वी चुनाव लड़ रही हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि रात 12.30 बजे भाजपा पार्षद चुनाव कार्यालय गौरीनगर मेन रोड पर कार्यकर्ताओं के साथ बाहर लगे टेंट में बातचीत कर रहा था, तभी चंद्रशेखर पटेल अमित पटेल अपने साथियों के साथ लाठी व डंडे लेकर आए।
गाली गलोच करते हुए मुझे व मेरे साथी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने लगे। मारपीट से मुझे व मेरे साथी जितेंद्र चौधरी को चोट आई। मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। जब थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने आ रहे थे, तब भी वे पीछे-पीछे आ गए। पुलिस ने बचाने के लिए मुझे कमरे में बंद किया था, जिसका भी कांच फोड़ दिया गया। इधर, थाने पर भी तोडफ़ोड़ हुई, जिसका पुलिस ने वीडियो फुटेज तैयार करवा लिया है। उसके आधार पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।