scriptSC में राजनीति में अपराधीकरण पर लगाम संबंधी PIL स्वीकृत | SC to hear PIL seeking de-criminalisation of politics | Patrika News
71 Years 71 Stories

SC में राजनीति में अपराधीकरण पर लगाम संबंधी PIL स्वीकृत

राजनीति में अपराधीकरण और सांप्रदायिकता पर लगाम लगाने तथा चुनाव प्रक्रिया में सुधार की मांग को लेकर दायर एक जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। 

Nov 24, 2015 / 01:53 am

supreme court

supreme court

राजनीति में अपराधीकरण और सांप्रदायिकता पर लगाम लगाने तथा चुनाव प्रक्रिया में सुधार की मांग को लेकर दायर एक जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। 

याचिका में मांग की गई है कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अथवा दल को इन मामलों में दोषी पाए जाने पर चुनाव लडऩे के अधिकार से हमेशा के लिए वंचित कर देना चाहिए। 

पेशे से वकील याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय ने याचिका में प्रश्न उठाया है कि भ्रष्टाचार और गंभीर अपराध में दोषी पाए जाने पर भी उम्मीदवार पर केवल छह वर्ष का प्रतिबंध लगता है, इसे अजीवन क्यों नहीं किया जाता? 

Politics: Illustration

इसके अतिरिक्त मांग की गई है कि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता और अधिकतम उम्र तय की जानी चाहिए। 
Court

सुप्रीम कोर्ट में इस प्रकार की एक और जनहित याचिका लंबित है। मुख्य न्यायाधीश एच.एल. दत्तू के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा कि इस याचिका पर जल्द ही सुनवाई की जाएगी।

Home / 71 Years 71 Stories / SC में राजनीति में अपराधीकरण पर लगाम संबंधी PIL स्वीकृत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो