scriptकांग्रेस ‘ऑडियो बम’ में नया मोड़ : आईटी सेल ने इस नेता को सभी पदों से हटाया | congress IT cell remove this leader from all post | Patrika News

कांग्रेस ‘ऑडियो बम’ में नया मोड़ : आईटी सेल ने इस नेता को सभी पदों से हटाया

locationइंदौरPublished: Jan 09, 2019 12:52:06 pm

कांग्रेस ‘ऑडियो बम’ में नया मोड़ : आईटी सेल ने इस नेता को सभी पदों से हटाया

congress

कांग्रेस ‘ऑडियो बम’ में नया मोड़ : आईटी सेल ने इस नेता को सभी पदों से हटाया

इंदौर. कांग्रेस नेताओं के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर पिछले दिनों वायरल हुआ था, जिसमें कांग्रेस आईटी सेल नेता पुष्पक नीमा और कांग्रेस प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल की बात थी। वे किसी मामले में पुलिस से सेटलमेंट के लिए रिश्वत के तौर पर पैसों के लेन-देन की बात कर रहे थे। इस ऑडियो के जारी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने विवेक खंडेलवाल और ऑडियो में उनके द्वारा जिन शहर कांग्रेस प्रवक्ता गिरीश जोशी का नाम लिया था दोनों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में सपष्टीकरण मांगा था। दोनों नेताओं ने उसके बाद अपना पक्ष कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) चंद्रप्रभाष शेखर के सामने रखा था। आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी ने कार्रवाई करते हुए पुष्पक नीमा को आईटी सेल से जुड़े सभी पदों और दिए गए कार्यों से मुक्त कर दिया। उन्होंने इस संदंर्भ में आदेश भी जारी कर दिया। गौरतलब है खंडेलवाल व जोशी ने नीमा पर आरोप लगाए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो