scriptपरिवार संग रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थी कांग्रेस नेता, अज्ञात बदमाशों ने किया हमला | Congress leader and his family beaten badly by miscreants, case registered | Patrika News
इंदौर

परिवार संग रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थी कांग्रेस नेता, अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

Attack on Congress Leader: सोमवार की रात एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गई Congress पार्षद और उनके पति पर 4 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित पार्षद अपने पति के साथ थाने पहुंची।

इंदौरDec 10, 2024 / 12:36 pm

Avantika Pandey

Attack on Congress Leader
Attack on Congress Leader: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामना आया है। सोमवार की रात एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गई कांग्रेस पार्षद और उनके पति पर 4 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित पार्षद अपने पति के साथ थाने पहुंची। उन्होंने अपने साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।
ये भी पढें – एमपी के लिए कैसा होगा 2025, कृषि, व्यापार और रोजगार में फायदा या नुकसान ?

खाना खाने गए थे दोनों

पुलिस(Attack on Congress Leader ) के मुताबिक, ये पूरी घटना सोमवार को इंदौर के विजयनगर में स्कीम नंबर 54 के गुरु कृपा रेस्टोरेंट की है। रात करीब 11 बजे वार्ड 46 से कांग्रेस पार्षद शैफू अपने पति आकाश कुशवाहा और बच्चों के साथ यहां खाना खाने पहुंची थी। इसी दौरान पास के टेबल पर बैठे तीन लडके और एक लड़की अपने फोन से किसी को गली-गलौच करते हुए बात करने लगे।
ये भी पढें – दिलजीत के शो के विरोध में थे विधायक गोलू शुक्ला, अपने ही बेटों को रोक नहीं पाए

शैफू और उनके पति आकाश ने चारों को गली-गलौच करने से मना किया। इस बात से नाराज हो कर उन चारों ने पार्षद को अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। देखते ही देखते ये विवाद मारपीट तक पहुंच गई।

जान से मरने की दी धमकी

चारों आरोपियों ने न सिर्फ कांग्रेस पार्षद और उनके पति के साथ मारपीट की, बल्कि उन्हें जान से मरने की धमकी भी दी। धमकी देने के बाद सभी आरोपी वहां से चले गए। घटना के बाद पीड़ित विजयनगर थाने(Attack on Congress Leader ) पहुंचे और 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Indore / परिवार संग रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थी कांग्रेस नेता, अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो