अपने खाते में ट्रांसफर कराए रुपए आरोपी ने पहले भी उनकी गाड़ी का बीमा किया था। इसी के चलते उसे इस बार भी पॉलिसी बनाने के लिए दे दी। बीमा कंपनी के खाते में उनके बेटे को ट्रांसफर कराने में परेशानी आ रही थी। इस पर आरोपी ने उन्हें अपने बैंक खाते में रुपए डालने के लिए बोला। उन्होंने उससे पहले भी बीमा कराया है। इसलिए आरोपी पर भरोसा करते उसके खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने पुरानी पॉलिसी का नंबर डाला और नई पॉलिसी का फर्जी लेटर बनाकर उन्हें भेज दिया था। उनका आरोप है कि इस पूरे कांड में बीमा एजेंट के अलावा कंपनी के कुछ और लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने उसकी कॉपी बनाकर दे दी है। टीआइ के मुताबिक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।