scriptकांग्रेस नेता दूसरे की पत्नी को लेकर हुआ रफूचक्कर, वो भागा-भागा पहुंचा गांधी भवन, बोला- मेरी बीवी दिला दो | congress leader run with other wife and children in indore | Patrika News

कांग्रेस नेता दूसरे की पत्नी को लेकर हुआ रफूचक्कर, वो भागा-भागा पहुंचा गांधी भवन, बोला- मेरी बीवी दिला दो

locationइंदौरPublished: Feb 04, 2020 12:37:57 pm

कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता के कहने पर डीआईजी ने आज मिलने बुलाया

कांग्रेस नेता दूसरे की पत्नी को लेकर हुआ रफूचक्कर, वो भागा-भागा पहुंचा गांधी भवन, बोला- मेरी बीवी दिला दो

कांग्रेस नेता दूसरे की पत्नी को लेकर हुआ रफूचक्कर, वो भागा-भागा पहुंचा गांधी भवन, बोला- मेरी बीवी दिला दो

इंदौर. पालदा क्षेत्र का एक कांग्रेस नेता दूसरे की पत्नी और दो बच्चों को लेकर भाग गया। पीडि़त पति व परिजन ने इसकी शिकायत थाने पर करने के साथ सोमवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे। वहां शहर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के सामने पत्नी दिलाने की गुहार लगाने के साथ मामले में पुलिस के मदद नहीं करने की बात कही। इस पर मुख्य प्रवक्ता ने डीआईजी से बात की और पीडि़त पति को उनके नाम पत्र लिखकर दिया। इस पर डीआईजी ने मंगलवार को पीडि़त पति को मिलने बुलाया है। कांग्रेसियों की मानें तो दूसरे की पत्नी-बच्चे लेकर भागा कांग्रेस नेता सेवादल का पदाधिकारी होने के साथ पार्टी की एक बड़ी नेत्री से जुड़ा है।
कांग्रेस नेता दूसरे की पत्नी को लेकर हुआ रफूचक्कर, वो भागा-भागा पहुंचा गांधी भवन, बोला- मेरी बीवी दिला दो
भंवरकुआं थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक महिला दो बच्चों के साथ कहीं चली गई। घटना के बाद से ही पति और परिजन उसकी तलाश कर रहे हंै, लेकिन मिले नहीं। इस पर महिला के पति ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि 29 जनवरी को उसकी पत्नी और बच्चे पालदा क्षेत्र के एक कांग्रेस नेता अजय के साथ दोपहिया वाहन से जाते हुए दिखे। संदेह है कि कांग्रेस नेता उनकी पत्नी और बच्चों को लेकर भाग गया। पति ने मामले में भंवरकुआं पुलिस से शिकायत की, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर वह सोमवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचा।
कांग्रेस नेता दूसरे की पत्नी को लेकर हुआ रफूचक्कर, वो भागा-भागा पहुंचा गांधी भवन, बोला- मेरी बीवी दिला दो
थाने में की शिकायत, पुलिस ने नहीं की मदद

शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नाम लेटर लेकर गांधी भवन पहुंचे पति और उनके परिजनों ने मुख्य प्रवक्ता भंवर शर्मा और संजय बाकलीवाल से मुलाकात की। साथ ही बताया कि आपकी पार्टी का नेता मेरी पत्नी और बच्चों को लेकर भाग गया है। मामले में मैंने भंवरकुआं पुलिस थाने पर शिकायत की, लेकिन पुलिस मदद नहीं कर रही है। पत्नी की मोबाइल लोकेश पचमढ़ी आ रही है।
यह जानने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही, इसलिए आप मेरी पत्नी और बच्चे दिलाने में मदद करें। पीडि़त पति और परिजन को दु:खी देखकर मुख्य प्रवक्ता शर्मा ने डीआईजी रुचिवर्धन सिंह को मदद के लिए पत्र लिखने के साथ मोबाइल फोन पर बात की। इस पर उन्होंने पीडि़त पति को आज में जनसुनवाई में भेजने को कहा। कांग्रेसी गलियारों में चर्चा है कि महिला के साथ दो बच्चों को लेकर भागा कांग्रेस नेता सेवादल में पदाधिकारी होने के साथ शहर की एक बड़ी महिला नेत्री से जुड़ा है, जो प्रदेश कांग्रेस में पदाधिकारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो