मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल नाथ ने इस बार श्रीराम जन्म उत्सव यानी रामनवमी धूमधाम से मनाने का आदेश जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्षों को दिया था। भगवान राम कथा वाचन, रामलीला और श्रीराम की पूजा-अर्चना करने का अध्यक्षों को कहा था। यह आदेश 2 अप्रैल को जारी किया गया, लेकिन शहर कांग्रेस ने प्रदेशाध्यक्ष के आदेश को ताक पर रख कर इनमें से किसी एक भी आयोजन को लेकर न तो कोई तैयारी की और न ही रूपरेखा बनाई। कार्यक्रम के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की।
पहली बार कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर रखे गए श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में 15 नेता ही मौजूद थे। इनमें शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष शैलेष गर्ग, मोर्चा संगठन प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव, प्रवक्ता संजय बाकलीवाल, धर्मेंद्र गेंदर, सन्नी राजपाल, विवेक खंडेलवाल, मिन्ना भाटिया, शैलू सेन आदि शामिल हैं। भीड़ न जुटने की वजह गांधी भवन से विधायक. पार्षद, शहर व प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों और अन्य नेताओं को फोन लगाकर सूचना नहीं देना बताया जा रहा है। जो आए, उन्होंने श्रीराम जन्मोत्सव मनाने के साथ गांधी भवन पर दीपक लगाकर आतिशबाजी भी की।

हनुमान जयंती पर करना है सुंदर कांड हनुमान जयंती 16 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन सुंदर कांड और हनुमान चालीसा पाठ करने का आदेश शहर और जिला अध्यक्षों को दिया गया है। इस आयोजन को लेकर भी न तो शहर में कोई तैयारी नजर आ रही और न ही इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में हलचल है। हनुमान जंयती के दिन प्रदेशाध्यक्ष ङ्क्षछदवाड़ा में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।