कांग्रेस ने पार्षद टिकटों पर शुरू किया मंथन, इन नेताओं को नहीं मिलेगा मौका
निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के लिए बनाई गाइडलाइन
इंदौर
Published: May 28, 2022 08:02:04 pm
इंदौर. आगामी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों पर मंथन करना शुरू कर दिया है। स्थानीय स्तर पर टिकट वितरण की गाइडलाइन भी बनने लगी है। पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही निगम चुनावों की भी हलचल तेज हो गई है।
शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में चयन समिति की बैठक हुई। इसमें समन्वय समिति, घोषणा पत्र समिति, चुनाव संचालन समिति एवं आइटी सेल गठन को लेकर मंथन हुआ। बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि जो कांग्रेसी धरना-प्रदर्शनों में उपस्थित रहता है। उसके टिकट के आवेदन पर प्राथमिकता से विचार किया जाएगा। जिन लोगों ने पिछले चुनाव में सेबोटेज किया है और जो धरना-प्रदर्शनों में नहीं आते ऐसे लोगों को टिकट नहीं दिया जाएगा। आरक्षित वर्ग के जिस वार्ड में जो आरक्षण हुआ है। उसे आधार पर टिकट दिया जाए। घोषणा पत्र समिति में पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक को शामिल किया जाए। हर वार्ड में युवाओं की समिति बनाई जाएगी जिसके लिए वहां के वरिष्ठ नेता नाम तय करेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लीगल मामलों के लिए वकीलों की भी एक समिति बनाए जाने का निर्णय लिया गया। आइटी सेल का गठन विधायक संजय शुक्ला द्वारा किया जाएगा। शहर महिला कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर जया तिवारी को बधाई दी गई। बैठक में मुख्य रूप से विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, सत्यनारायण पटेल, सुरजीत सिंह चड्ढा, राजेश चौकसे, स्वप्निल कोठारी, चिंटू चौकसे, शेख अलीम, मुकेश यादव, रमीज खान और अमित पटेल उपस्थित थे।

कांग्रेस ने पार्षद टिकटों पर शुरू किया मंथन, इन नेताओं को नहीं मिलेगा मौका
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
