शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान और अन्य निर्वाचित 17 पदाधिकारियों में तीन माह से विवाद चल रहा है। इसे निपटाने का प्रयास इंदौर से लेकर भोपाल तक के नेताओं ने किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले में दिल्ली से दो सदस्यीय एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी भी बनाई गई। कमेटी ने इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों और शहर अध्यक्ष खान का पक्ष सुनने के बाद अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास को सौंप दी। रिपोर्ट मिलने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने अध्यक्ष खान सहित इस्तीफा देने वाले 17 पदाधिकारियों को दिल्ली तलब किया। अध्यक्ष खान और १७ में से ६ से ७ पदाधिकारी ही दिल्ली पहुंचे। श्रीनिवास ने दोनों पक्षों से कल अलग-अलग बात की, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं दिया है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि मामले में विचार कर फैसला लिया जाएगा और प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को अवगत करवा दिया जाएगा। वे ही हमारा फैसला तुम लोगों को सुनाएंगे।
चर्चा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने विवाद को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया और अखबारों में विवाद की खबरें आने पर संगठन की छवि खराब होने पर दोनों पक्षों को फटकार भी लगाई। साथ ही हिदायत दी है कि आगे से ऐसे हरकत न हो, वरना सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यहां तक कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर लडऩा छोड़ो और संगठन का काम करो। तुम्हारे विवाद की वजह से संगठन का न तो काम हो रहा और न ही युवा कांग्रेस की छवि सुधर रही है, इसलिए आपस में विवाद न करें और न ही ऊपर तक शिकायत।
मेरी छवि कर दी खराब शहर अध्यक्ष खान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया कि मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है। इन्हीं (17 पदाधिकारी) लोगों ने छोटी-छोटी बातों को तूल दिया है। मेरे खिलाफ बयानबाजी कर छवि अलग खराब कर दी है। अगर इनको मुझसे कोई दिक्कत थी तो सीधे बात करते न कि सोशल मीडिया पर लड़ाई को सार्वजनिक करते। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि जल्द ही मामले में ठोस कदम उठाया जाएगा ताकि आगे से ऐसी बात फिर न हो।