scriptकोरोना की गंभीरता को नहीं समझ रहे लोग | Corona Crisis | Patrika News

कोरोना की गंभीरता को नहीं समझ रहे लोग

locationइंदौरPublished: Mar 25, 2020 12:04:23 pm

Submitted by:

Anil Phanse

पुलिस की सख्ती पर लोगों ने की सराहना

कोरोना की गंभीरता को नहीं समझ रहे लोग

कोरोना की गंभीरता को नहीं समझ रहे लोग

धामनोद। लॉक डाउन के चलते नगर लगभग बंद रहा। छिटपुट दुकानें खुलने लगीं, पुलिस दुकानदारों को समझाइश देकर दुकानों को बंद कराने में लग गई। बाद दोपहर तक बाजार पूरी तरह से बंद हो गए। जो लोग मोटर साइकिल पर घूम रहे थे पुलिस उन्हें लगातार समझा कर घरों मे ही रहने का कह रही थी, लेकिन लोग मान ही नही रहे थे। महेश्वर फांटे, दुधी, फोरलेन, गुजरी आदि जगहों पर लोगों का आवागमन जारी था। जिसके बाद पुलिस गंभीर हुई और फिर सख्ती की और डंडे के बल पर फालतु घूम रहे बिना लोगों को समझाया। साथ ही मैं समाज का दुश्मन हूं। मैं घर में नहीं रहूंगा। तख्तियां पकड़ाकर फोटो खिंचवाए गए और फोटो वायरल किया गया। जिस पर लिखा था कि मैं समाज का दुश्मन हूं मैं घर में नहीं रहूंगा। पुलिस की गई सख्ती की नगर के लोगों ने काफी सराहना की। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बिना काम के बाहर निकलने का कोई औचित्य नहीं है फिर भी युवक घूमने के लिए बाजारों में घूम रहे हैं। हालांकि धरमपुरी तहसीलदार, थाना बल व अन्य प्रशासनिक अमला जगह जगह मौजूद रहा। दोपहर तक लगभग सभी दुकानें बंद हो चुकी थीं। हालांकि प्रशासन ने सुबह के समय किराना फल और अन्य सब्जियों को विक्रय से नहीं रोका, लेकिन 12 बजे बाद सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया था। ज्ञात हो कि संक्रामक रोग से बचने के लिए लोगों का घर पर रहना बहुत जरूरी है। सभी इसका पालन करें। इसी दिशा में एसडीओपी पूरे दिन शहर में मौजूद रहे। वहीं गुजरी खलघाट और आसपास के नगर भी पूरी तरह से बंद रहे। इधर, प्रशासन ने लोगों से अपील की कि कोई भी बेवजह घर से बाहर ना निकले बाहर निकलने पर लोगों को प्रशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो